Xiaomi 14 CIVI : कम बजट में LEICA कैमरा फीचर्स के साथ हुआ लांच!

Xiaomi 14 CIVI: अगर आप भी एक कम बजट में प्रीमियम क्वालिटी के कैमरा वाले फोन देख रहे हो तो यह फोन है आपके लिए क्योंकि Xiaomi के इस CIVI सीरीज वाले फोन में Snapdragon® 8s Gen 3 के प्रोसेसर के साथ LEICA कैमरा की फीचर्स दी गई है, जिससे क्लिक की गई फोटो काफी हद तक बेहतरीन आती है यह फोन फिलहाल तीन वेरिएंट में आई है और इसकी Matcha Varient जो कि नेचर से इंस्पायर होकर बनाई गई है।

Xiaomi 14 CIVI Display :  इस स्मार्टफोन में 6.55इंच Quard Curve 120Hz की Amoled डिस्प्ले के साथ   इसमें अधिकतम 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस दी गई है , जिसे आप घर के अंदर और बाहर दोनों जगह अच्छी से यूज कर सकते हैं।

Xiaomi 14 CIVI Camera : इस स्मार्टफोन के रियर में 50MP Light Hunter 800 + 50MP Leica Telephoto lens + 12 MP Ultra Wide कैमरा दी गई है और साथ ही 32 MP के ड्यूल सेल्फी कैमरा दी गई है जिसे आप 4k क्वॉलिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Xiaomi 14 CIVI Battery : अगर इस फ़ोन की बैट्री की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी के साथ 67W का फास्ट टर्बो चार्जर दिया गया जिससे मोबाइल बहुत ही कम समय में चार्ज हो जाएगा।

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post