15,000 के बजट में Lava ने लॉन्च किया अपना शानदार स्प्रॉसेसर वाला स्मार्टफोन जाने क्या है फीचर्स


Lava Blaze X 5G : अगर आप इंडियन फोन यूजर्स है तो ये फोन आपकी अगली चॉइस हो सकता है क्यों कि यह स्मार्टफोन अपने शानदार फीचर्स और अट्रैक्टिव लुक के कारण स्मार्टफोन मार्केट में सबका ध्यान अपनी ओर कर लिया है। इस ब्लॉग में हम आपको Lava Blaze X 5G के बारे में आगे डिटेल में बताएंगे।

Lava Blaze X 5G Display

Lava Blaze X 5G में 6.78 इंच का AMOLED ProXDR डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2780 x 1264 पिक्सल, 450 ppi का रिज़ोल्यूशन है । साथ ही इस फोन में 120 Hz की रिफ्रेश रेट कॉर्निंग® गोरिल्ला® ग्लास विक्टस 2 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94.2% की है । इस स्मार्टफोन में AMOLED पैनल और 3D कर्व्ड डिजाइन दी गई है जिससे यह स्मार्टफोन प्रीमियम फील देता है

Lava Blaze X 5G Camera 

Lava Blaze X 5G में कैमरा सेटअप भी काफी तगड़ा दिया गया है। इस फोन के रियर में ड्यूल कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा : 64MP Sony सेंसर + 2MP का मैक्रो कैमरा साथ ही  वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है जिससे सेल्फी काफी शानदार आती है।

Lava Blaze X 5G Battery & Charger 

Lava Blaze X 5G में 5000mAh की दमदार Li-Polymer बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे आपका फोन चार्ज (0-100%) होने में सिर्फ 110 मिनट का समय लगता है । जिस वजह से यूजर्स को बार-बार चार्जिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और वे अपने फोन का उपयोग लंबे समय तक कर सकते हैं।

Lava Blaze X 5G Processor 

Lava Blaze X 5G की परफॉरमेंस काफी शानदार है क्यों कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर दी गई हैं । जिस वजह से आप इस फोन में मल्टीटास्किंग,गेमिंग या हेवी एप्लीकेशंस यूज कर सकते है बिना किसी लैग के। इसके साथ ही, 8GB तक की RAM और 128GB की इंटरनल मेमोरी इस स्मार्टफोन को और भी अधिक शक्तिशाली बनाते हैं।

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post